बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर नगर के साठा में काका बिल्डिंग सील और बहलीमपुरा में एक अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। बिना मानचित्र स्वीकृत के काका बिल्डिंग का निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनी को विकसित किया जा रहा था।
आपको बता दें कि प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि सचल प्रवर्तन दल को जोन-दो में सोमवार को कार्रवाई के लिए भेजा गया। इस दौरान जोन-दो क्षेत्र के साठा रोड पर आबिदा बेगम व उनके पुत्र समीर अहमद व रईस अहमद बिना मानचित्र स्वीकृत के काका बिल्डिंग का निर्माण कार्य करते हुए मिले। बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं बहलीमपुरा में दुर्गापुरम प्रथम रेलवे रोड के पास सुशील शर्मा व विजय कुमार अग्रवाल द्वारा करीब 11 बीघा भूमि पर अनाधिकृत कॉलोनी के लिए प्लाटिंग का कार्य होता मिला जिसके बाद बुलडोजर से अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने लोगों से अपील की कि अनधिकृत कॉलोनी में प्लॉट ने खरीदे एवं बिना मानचित्र स्वीकृत कराएं निर्माण कार्य न करें।
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने बहलीमपुरा में 11 बीघा कॉलोनी को किया ध्वस्त व काका बिल्डिंग सील
RELATED ARTICLES