बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव नेहरूपुर में दस वर्षीय बच्चा मानव मंगलवार की सुबह जंगल में बकरी चराने के लिए गया था। इस दौरान जंगल में आम के बाग के बाहर बने लोहे के गेट में करंट उतरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि गांव नेहरूपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा मानव अपने दोस्तों के साथ जंगल में बकरी चराने के लिए गया था वहीं एक आम के बाग के बाहर लोहे का दरवाजा लगा हुआ है। इसमें करंट आ रहा था। पैदल चलते हुए मानव ने गलती से दरवाजे को पकड़ लिया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। करंट से झुलस कर मानव वहीं गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने इसकी सूचना गांव में अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि बाग मालिक ने पशुओं से बचाव के लिए बाउंड्री वॉल और दरवाजे पर करंट छोड़ रखा है जिसकी चपेट में उनका बच्चा आ गया। इसकी जांच होनी चाहिए।
जंगल में लगे लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आने से बच्चा झुलसा
RELATED ARTICLES