बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए एसएसपी ने शुक्रवार को NHAI कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और वहां तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि जैसे ही सड़क पर कोई हादसा दिखाई दे, तत्काल जनपदीय पुलिस को सूचित करें।
उन्होंने कहा कि समय पर सूचना मिलने से पुलिस फौरन मौके पर पहुंचेगी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनकी जान बचाई जा सकेगी। एसएसपी ने कंट्रोल रूम में मौजूद मॉनिटरिंग सिस्टम आदि को जाचा।
एसएसपी ने NHAI कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES