बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद नगर क्षेत्र में सांप के काटने से दस माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हालत नाजुक होने के बावजूद बच्ची को भर्ती तक नहीं किया गया।
मोहल्ला निवासी सलमान कुरैशी ने बताया कि वह स्क्रैप का कारोबार करते हैं और बुधवार देर रात ईदगाह के सामने स्थित अपने गोदाम में परिवार के साथ सो रहे थे। करीब तीन बजे उनकी नन्ही बेटी दुआ अचानक रोते हुए जागी। सलमान की नींद खुली तो उन्होंने पास से एक सांप को सरकते हुए देखा। इसी दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और वह उल्टी करने लगी। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने गंभीर हालत के बावजूद भर्ती करने से मना कर दिया। इलाज में देरी से मासूम ने दम तोड़ दिया।
सांप के काटने से 10 माह की मासूम की मौत
RELATED ARTICLES