बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव भराना में प्लॉट से ट्राला चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि गांव निवासी दीपक ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गत शनिवार की रात उन्होंने गांव निवासी मांगेराम के प्लाट में अपने ट्रैक्टर का ट्राला खड़ा किया था। रविवार की सुबह जब वह प्लॉट पर पहुंचे तो उनका ट्राला गया था। ट्राला गायब देख उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्लॉट से हुआ ट्राला चोरी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES