बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नेहरुपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान सोहित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले सोहित ने एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो में सोहित ने साफ कहा है कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार ने मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस में प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी व ससुराल वालों पर मानसिक शोषण का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES