बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): वैस्टर्न यू०पी० के गौतमबुद्ध नगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गाजियाबाद- हापुड व मेरठ से आग्नवीर भर्ती का कार्यक्रम घोषित किया है, जो 22 अगस्त से 31 अगस्त-2025 तक सामान्य ड्यूटी पद के लिए (जीडी) होगी। यह भर्ती जनपद मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम और नुमाइश मैदान में पूरी होगी।
भर्ती प्रक्रिया इस प्रकार है. 22 अगस्त को जनपद गौतमबुद्धनगर व शानली, 25 अगस्त को सहारनपुर व बुलंदशहर (खुर्जा तहसील), 26 अगस्त को बुलंदशहर ( सिकन्दराबाद डिबाई, शिकारपुर व अनूपशहर तहसील), 27 अगस्त में बुलंदशहर (स्याना व बुलंदशहर तहसील), 30 अगस्त को मुरादाबाद व गाजियाबाद तथा 31 अगस्त को हापुड़, मेरठ सरधना तहसील) से भर्ती होगी।
अग्निवीर बनने के लिए सेना ने नियमों में कुछ छूट दी है। 22 अगस्त से जनपद में शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़ का समय बढ़ा दिया गया है। पहले साढ़े पांच मिनट में 1,600 मीटर दौड़ पूरी करनी होती थी, लेकिन इस बार इस दूरी के लिए छह मिनट 15 सेकेंड का समय मिलेगा। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल होगा। भर्ती के लिए सेना की और से जनपदवार कार्यक्रम जारी कर दिया है।
अग्निपथ योजना से जनपद में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली होगी, जिसकी तैयारी चल रही है। चौधरी चरण सिंह स्पोट्र्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में भर्ती प्रक्रिया पूरी पूरी होगी। होगी। बरसात और तीन साल पहले स्टेडियम में कीचड़ होने से इस बार दौड़ स्टेडियम में न होकर नुमाइश मैदान में होगी। दौड़ पक्के ट्रैक पर होगी। भर्ती के लिए सेना के अधिकारी और जवान तैयारी में जुटे हैं।
भारतीय सेना भर्ती बोर्ड मेरठ कार्यालय के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने मंगलवार को स्टेडियम में पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 जनपद के लगभग 17 हजार युवा दौड़ में शामिल होंगे। प्रतिदिन लगभग एक हजार से 1,200 युवकों की दौड़ होगी। प्रत्येक चरण में 100 युवकों को दौड़ाया जाएगा।
22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरु
RELATED ARTICLES