बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली प्रभारी ने फरियादियों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अब थाना और सभी चौकियों पर 24 घंटे फरियादियों की सुनवाई होगी। कोतवाल ने बताया कि गुलावठी नगर में पांच चौकियां हैं। अब थाना प्रांगण समेत सभी चौकियों पर एक उपनिरीक्षक और महिला कांस्टेबल की ड्यूटी विशेष रूप से फरियादियों की सुनवाई के लिए लगाई गई है। नई व्यवस्था में पुलिसकर्मी शिफ्टवार तैनात रहेंगे और आने वाले फरियादियों की शिकायत रजिस्टर पर दर्ज करेंगे। इससे पीड़ितों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और तत्काल सुनवाई सुनिश्चित होगी। इस कदम को लेकर स्थानीय लोगों ने भी संतोष जताया है।
फरियादियों की सुनवाई के लिए गुलावठी कोतवाली प्रभारी की बड़ी पहल
RELATED ARTICLES