बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढाँकर में शुक्रवार की रात बच्चों के आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते चाकू व लाठी-डंडे चलने लगे। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घायल 18 वर्षीय दिलशान की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बुलंदशहर: बच्चों के विवाद में कूदे बड़े, चले लाठी-डंडे, एक की मौत व पांच घायल
RELATED ARTICLES