जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव लोधई निवासी युवक गुरुवार को अलीगढ़ जिले के एक अस्पताल में भर्ती अपनी साली को देखने के लिए गया था। देर रात तक वह अपनी साली के साथ अस्पताल में ही लूडो खेलते रहा। इसके बाद दुपट्टा लेकर सोने के लिए चला गया जययात्रा। इसी दौरान युवक ने सीढ़ी की रैंप पर गले में दुपट्टा डालकर फंदे पर लटक गया। शव को देख परिजनों में हड़कंप मच गया उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। युवक के परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि थाना अनूपशहर के गांव लोधई अंशुल की शादी 1 साल पहले अलीगढ़ जिले के क्वार्सी के होली चौक निवासी के साथ हुई थी। पांच माह से दंपति क्वार्सी में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। चार दिन पहले साली अनुपम की तबियत खराब हो गई। परिजनों ने दीनदयाल अस्पताल के वार्ड नंबर नौ में उसे भर्ती कराया था। गुरुवार की सुबह से ही जीजा अंशुल अस्पताल में साली के पास था जययात्रा। देर रात करीब 12 बजे वह वार्ड में साली के साथ लूडो खेल रहा था। इसके बाद वह दुपट्टा लेकर वार्ड के बाहर सोने चला गया। इसी दौरान सीढ़ी की रेम्प पर गले में दुपट्टे से फंदा बनाकर लटक गया। सुबह तक अंशुल के न आने पर ससुरालियों ने तलाश शुरू कर दी। तभी परिजनों की नजर जीने में लटके शव की ओर गई तो चारों ओर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि फांसी लगाने से पहले अंशुल ने ब्लेड से बाएं हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था जययात्रा। हाथ पर 10 से 15 निशान ब्लेड के निशान पाए गए हैं। मौत की खबर मिलते ही अंशुल के परिजन अलीगढ़ आ गए। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पत्नी व उसके साथियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पत्नी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस अस्पताल में लगे कैमरों की जांच कर रही है तथा पुलिस मामले की भी गहनता से जांच कर रही है
देर रात तक अस्पताल में साली के साथ खेला लूडो, सीढ़ियों की रैंप पर लटका मिली लाश
RELATED ARTICLES