बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र की पुलिस ने एक अभिसूचना के आधार पर गांव निठारी जाने वाले रास्ते से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 18 बोरी अवैध पटाखे (कीमत करीब दो लाख) एक गाड़ी बरामद हुई है। सिराज पुत्र मौ. तकी निवासी पूरे सेवक राम तिवारी का पूर्वा भोजपुर रामगंज थाना सांगीरपुर जनपद प्रतापगढ, अब्दुल मुजीद पुत्र मौ. मुकीम निवासी सुबेदारपूर्वा थाना सांगीरपुर जनपद प्रतापगढ़ जययात्रा, आदिल पुत्र रोजूद्दीन निवासी ग्राम चिरौडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद तथा राजा कश्यप पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम फरुखनगर थाना टीलामोड जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु पटाखों को बेचने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था जययात्रा। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड पर मुअसं 286/25 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
चार बदमाशों को 18 बोरी अवैध पटाखे के साथ किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES