बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के निजी अस्पताल में सोमवार की सुबह एक महिला सात घंटे से प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी। सात घंटे की पीड़ा के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। शव को न ले जाने को लेकर पति एंबुलेंस के आगे लेट गया। अस्पताल प्रबंधन के लोग वहां से भाग गए।इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया तथा मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि गांव बलराऊ निवासी अंकित ने बताया कि 20 वर्षीय पत्नी काजल को रविवार की शाम प्रसव पीड़ा हो रही थी। परिजनों ने उन्हें रविवार की शाम करीब छह बजे मंदिर मार्ग के पास गंदे नाले स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सोमवार की सुबह करीब तीन बजे महिला ने सामान्य प्रसव से एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद नौ बजे अचानक काजल के पेट में दर्द होने लगा। जहाँ चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी काजल को प्रसव कक्ष में ले गए। सुबह करीब 11 बजे महिला ने दम तोड़ दिया। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सीएमओ को जांच के लिए भेजा गया है।
करीब सात घंटे की प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा
RELATED ARTICLES