बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आगामी त्योहारों के मद्देनजर बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों तथा धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें तथा अफवाहों पर ध्यान ना दें। डीजे पर सख्त निर्देश दिए हैं कि ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए डीजे की आवाज़ धीमी गति से बजाई जाए। यदि कोई नियमों का पालन करते हुए नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
RELATED ARTICLES