बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी दूध कारोबारी ने हरियाणा की एक फर्म के डायरेक्टर पिता-पुत्र पर लाखों रुपये की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित कारोबारी राम अवतार का कहना है कि आरोपी उनसे करीब 9.23 लाख रुपये लेकर हड़प गए।
मामले में एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर निवासी दूध कारोबारी ने हरियाणा की एक फर्म पर 9.23 लाख रुपए हड़पने का लगाया आरोप
RELATED ARTICLES