बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के तहसील अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में बनने वाले खेल मैदान का सपना अब तक अधूरा है। खेल मैदान न बनने से गांव के युवाओं को खेलने की जगह नहीं मिल पा रही है और उनकी प्रतिभा दबकर रह रही है।
आपको बता दें कि खेल विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते चिह्नित जमीन पर खेल मैदान बनने के बजाय कूड़ा घर खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो साल से लगातार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। खेल मैदान बनने से न केवल युवा पीढ़ी खेलों में निखर सकती है बल्कि गांव का नाम भी रोशन हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस ओर ठोस कदम उठाए जाएं और खेल मैदान का निर्माण शुरू कराया जाए।
दो साल से अधर में खेल मैदान, कूड़ा घर बनी जमीन
RELATED ARTICLES