बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि युवक बाइक बुलट बाइक पर आगे एक लड़की को बिठाकर चलाते हए नजर आ रहा हैं। इसके साथ ही हाथ छोड़कर भी बाइक को चलाता हुआ नजर आ रहा हैं। फेमस होने के चक्कर में युवक ने जान को जोखिम में डालकर रील बनाई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मोटरसाइकिल का एमवी एक्ट के अंतर्गत 13 हजार रुपए का चालान किया गया हैं तथा बिना हेलमेट के लापरवाही से बाइक पर रील बनाने व आम नागरिकों की जान को खतरे में डालने के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।