बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा चौराहे के पास मौहल्ला ख्वेशज्ञान का सामने आया है। जहां शातिर चोरों ने अधिवक्ता की घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़ा और देखते ही देखते बाइक लेकर फरार हो गए। वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका लाइव फुटेज भी सामने आया है।
गौरतलब है कि एक हफ्ते के भीतर इलाके में यह दूसरी चोरी की घटना है जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों के बढ़ते हौसले सीधे-सीधे कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने नगर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है और कार्यवाही की मांग की है।
अधिवक्ता की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES




