बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मंगलवार को छह महीने के लिए जनपद से जिला बदर किया है। गुलावठी पुलिस ने विक्की उर्फ साजन पुत्र राम अवतार निवासी गांव भटोना थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर को छह महीने के लिए जिलाबदर किया है। आरोप है कि विक्की लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर आपराधिक और सामाजिक विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है जिसके खिलाफ गुलावठी थाने में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं जिससे जनता में भय का माहौल है। ऐसे में थाना पुलिस ने आरोपी के घर मुनादी कराई और क्षेत्र वासियों को विक्की के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई से अवगत कराया और आरोपी को जनपद बुलंदशहर के बाहर छोड़ दिया। यदि जिला बदर की अवधि के दौरान विक्की जनपद बुलंदशहर की सीमा में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुलावठी पुलिस ने विक्की को छह माह के लिए किया जिलाबदर
RELATED ARTICLES