बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद के गांव वैर प्रेम कॉलोनी जर्जर हालत में होने तथा सड़क पर गंदा पानी खड़ा होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सड़क की जर्जर हालत से गांववासी काफी परेशान है। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने तथा गंदे पानी की निकासी की मांग कर रहे है। सड़क टूटी और नालिया न होने से गंदा पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं और गंदे पानी में मक्खी, मच्छर पैदा होने से संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने अनेक बार जनप्रतिनिधियों व असरदार लोगों से जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की है, परंतु ग्रामीण की समस्या के हल में किसी को कोई रुचि नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि समस्या का तुरंत निदान किया जाए।
वैर प्रेम कॉलोनी के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को हुए मजबूर
RELATED ARTICLES