बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवराला में एक युवक का जला हुआ शव पड़ा मिला। शव को देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान हापुड़ जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी 25 वर्षीय सुफियान के रूप में हुई है। सुफियान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि सुफियान के चाचा इरफान अली ने बताया कि उनके 25 वर्षीय भतीजे सुफियान की गांव में शराब ठेके के सामने दुकान थी। दो महीने पहले गांव के ही नितिन बाटा ने दुकान से सामान लिया जिसके बाद सुफियान ने नितिन से रूपए मांगे तो उसने पीड़ित के साथ मारपीट की थी। इसके बाद आरोपी नितिन ने अपने साथियों के साथ सुफियान और उसके परिवार पर पथराव भी किया जिसमें सुफियान सहित दो लोग घायल हुए थे। छह दिन पूर्व सुफियान को नौकरी दिलाने का झांसा देकर गांव का रहने वाला पवन अपने साथ नोएडा ले गया। मंगलवार को बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला में युवक का जला हुआ शव पड़ा मिला। अर्धजले कपड़े और जूते से परिजनों ने सुफियान की पहचान की। पुलिस और पीएसी की टीम मौके पर तैनात है। वही हापुड़ जिले के एएसपी विनीत भटनागर बुधवार को गांव पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
बुलंदशहर में मिला जनपद हापुड़ निवासी युवक का जला हुआ शव
RELATED ARTICLES