बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के डिबाई-शिकारपुर मार्ग पर स्थित गांव खुदादिया निवासी साइकिल सवार 68 वर्षीय बुजुर्ग पन्नालाल को शुक्रवार की शाम बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग घायल हो गया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए डिबाई चिकित्सालय में भर्ती कराया। गांव खुदादिया निवासी रवि ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की शाम छह बजे साइकिल पर सवार होकर जंगल से गांव जा रहे थे जैसे ही वह डिबाई से शिकारपुर की तरफ जाने लगे तभी बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। फिलहाल बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर है।
साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर
RELATED ARTICLES