बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में रविवार सुबह नेशनल हाईवे-34 पर बिलसूरी फ्लाईओवर के पास एक ट्रक अचानक पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, बाइक को बचाने के लिए ट्रक चालक अचानक गाड़ी मोड़ दी। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। ट्रक चला रहे गडिया बांगर जनपद एटा निवासी 27 वर्षीय अवनीश यादव बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। ट्रक पूरी तरह खाली था जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को हटवाया और यातायात सुचारु कराया।
बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे लोग
RELATED ARTICLES