बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को एसडीएम प्रियंका गोयल और तहसीलदार संजय कुमार ने अचानक क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान गांव जाफराबाद में अवैध खनन और परिवहन में लगी एक जेसीबी मशीन और दो डंपर मौके से पकड़ा।
एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि सूचना मिलते. ही टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान जेसीबी मशीन और डंपर अवैध खनन में लिप्त पाए गए, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।