बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कस्बा जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव जलालाबाद उर्फ चिंगरावली में सड़क पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। गांव निवासी प्रदीप कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि प्रदीप कुमार का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने तीन साल पहले उस मार्ग पर जमीन खरीदी थी, जहां करीब 15 साल पहले सड़क का निर्माण किया जा चुका था। अब आरोपी सड़क को तोड़कर वहां पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की और धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले में डीएम को शिकायती पत्र देते हुए न्याय और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सड़क पर अवैध निर्माण की शिकायत, पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
RELATED ARTICLES