बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अब जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग के 100 स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूलों की सूची सैनिक कल्याण बोर्ड को भेजी गई है। वहीं से नाम फाइनल होकर आएंगे और इसके बाद इनका नाम स्कूलों पर दर्ज होगा।
आपको बता दें कि आजादी की लड़ाई एवं कारगिल में शहीद हुए शहीदों के नाम पर स्कूलों का नाम रखने की योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को उसके गांव के नाम से जाना जाता है। हालांकि पूर्व में कुछ स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए थे मगर अब शासन द्वारा स्कूलों के नाम को शहीदों के नाम पर रखने के आदेश दिए हैं। बुलंदशहर जिले में 100 स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने हैं। यह नाम जिलेवासियों को शहीदों की याद दिलाएंगे। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को सूची भेजी गई है। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि जिले में 16 ब्लॉक से 100 स्कूलों को प्रथम चरण के लिए चुना गया है जिनके नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। इसके लिए सैनिक कल्याण बोर्ड को सूची भेज दी गई है।
जिले में 100 स्कूलों को शहीदों के नाम पर रखने की तैयारी शुरू
RELATED ARTICLES