बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने सोमवार की रात को चेकिंग के दौरान नॉर्मल स्कूल के पास से गाड़ी में लिफ्ट देकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य जिनमे दो पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 25 हजार रुपए नकद, एक तमँचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, दो जोड़ी पाजेब, दस सिक्के व एक कार बरामद हुई है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी गांव गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, अर्जुन पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम बड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ, रीना पत्नी अमित निवासी जलालपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ व धोनी उर्फ पारो पुत्री राजेन्द्र निवासी ग्राम गेसूपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 जुलाई 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलसूरी मे एक घर का ताला तोड़कर आभूषण व एक लाख रूपये की नकदी चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं – 671/25 धारा 305 (A), 331(4) बीएनएस पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 05 सितम्बर 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत मौ० सराबगीवाडा मे एक घर से चांदी के आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं – 863/25 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 06 सितम्बर 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलसूरी से दिल्ली छोडने को कहकर सवारी को गाड़ी में बैठाकर उसके बैग से आभूषण व 5000/- रूपये की नगदी चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 883/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 मार्च 2025 को जनपद शाहजहाँपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्रान्तर्गत मौ० सराय काइया ईदगाह से सवारी को गाडी में बैठाकर उसके बैग से आभूषण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना रामचन्द्र मिशन पर मुअसं 162/25 धारा 303 (1) बीएनएस पंजीकृत है।अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न जनपदो, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में 50 से अधिक घटनाओं की स्वीकारोक्ति की गयी है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गाड़ी में लिफ्ट देकर चोरी करने की घटना कारित करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES