बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर नगर में आठ महीने से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह के नेतृत्व में टीम ने खुर्जा बस स्टैंड, बड़ा बाजार और मोहल्ला चैनपुरा में पीला पंजा चलाकर अवैध कब्जे हटवाए।इससे पहले नगर पालिका ने दो दिन पूर्व मुनादी कर साफ चेतावनी दी थी कि अतिक्रमणकारियों ने यदि स्वयं कब्जा नहीं हटाया तो कार्रवाई होगी। चेतावनी के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोज़र चलवाया।
एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि नगर पालिका की संपत्ति पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जाम की समस्या खत्म करना प्रशासन की प्राथमिकता है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।
शिकारपुर में चला अतिक्रमण पर पीला पंजा, जाम से मिलेगी राहत
RELATED ARTICLES