बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के सर्राफा बाजार में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने सर्राफा दुकान से चोरी हुई 960 ग्राम चांदी बरामद कर ली है। हैरानी की बात यह है कि इस चोरी को किसी बाहरी चोर ने नहीं, बल्कि दुकान के ही कार्यरत कर्मचारी ने अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, दुकान मालिक की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी। जांच में सामने आया कि दुकान में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारी ने ही मौका पाकर चांदी गायब की थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद चांदी को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सर्राफा दुकान से चोरी की गई 960 ग्राम चांदी बरामद, कर्मचारी ही निकला चोर
RELATED ARTICLES