बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में जेवर एयरपोर्ट के नजदीक ककोड़-झाझर क्षेत्र में यमुना विकास प्राधिकरण और बुलंदशहर प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाकर करोड़ों के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। इस बुलडोज़र एक्शन में यीडा ने करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सरकारी संपत्ति कब्जामुक्त कराई। कार्रवाई जेवर एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में की गई, जहां पिछले कुछ समय से अवैध कॉलोनाइजेशन तेजी से पांव पसार रहा था। अवैध कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण ने साफ किया है कि जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे और निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र, 500 करोड़ की ज़मीन कब्जामुक्त
RELATED ARTICLES