Monday, September 29, 2025
HomeFeaturedGULAWATHI NEWS || गुलावठी खबरनकली टाटा नमक बेचते दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार

नकली टाटा नमक बेचते दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में टाटा साल्ट कंपनी की इन्वेस्टिगेशन टीम और FDA की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। इस दौरान थोक विक्रेता के एक गोदाम से नौ कुंतल टाटा का नकली नमक बरामद हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार थोक व्यापारी इलाके में डी किंग के नाम से भी प्रख्यात है।
आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अजय सिंह ने गुलावठी में नकली टाटा नमक बिक्री किए जाने की जानकारी दी। बताया गया कि दो दिन पहले ही एक व्यापारी के यहां नकली टाटा नमक का लोडर उतरा है। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राणा, संजीत कुमार, अनील कौशल, हरेंद्र कुमार, सैनेट्री सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला की टीम और टाटा नामक कंपनी के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की टीम ने गुलावठी पुलिस को साथ लेकर मे. वेद प्रकाश पवन कुमार की फर्म पर छापा मारा तो नौ कुंतल टाटा का नकली नमक बरामद हुआ। इसके साथ ही टीम ने सैदपुर रोड स्थित में मांगराम प्रेम चंद की किराना की दुकान पर छापा मारा जहां से महज 35 किलो टाटा का नकली नमक बरामद हुआ। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को टीम ने टाटा नकली नमक के दो सैंपल लिए है जिन्हें जांच को राजकीय प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। मौके पर मिले पवन सिंहल पुत्र वेद प्रकाश सिंघल निवासी गुलावठी व किराना व्यापारी प्रेमचंद को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments