बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा वलीपुरा घाट पर 15 फीट ऊंची बन रही आदियोगी शिव की प्रतिमा का कार्य अंतिम चरण पर है। प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि जन सुविधा के लिए 10 यूनिट किओस्क लगाए जा रहे हैं। लोगों के बैठने के लिए छायादार जगह एवं बेंच की सुविधा, रंग-बिरंगी लाइट, फव्वारा के अलावा नहर के दोनों और प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।
आपको बता दें कि दो माह पूर्व तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र स्थित भगवान शिव की आदियोगी रूप की मूर्ति की तरह शहर में 15 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू की। करीब 89 लाख रुपए से प्राधिकरण आदियोगी शिव की मूर्ति के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य करवा रहा है जो अंतिम चरण पर है। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि वलीपुर नहर पर आदियोगी शिव की मूर्ति समेत अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य करवाए जा रहे हैं। कार्य जल्द पूरा होने के बाद शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
आदियोगी शिव की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का कार्य अंतिम चरण पर
RELATED ARTICLES