बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध के बीच बुलंदशहर जिले के थाना खुर्जा नगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को अवैध विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है। सीओ के आदेश पर खुर्जा कोतवाली पुलिस ने गांव मुड़ाखेड़ा में छापा मारकर लाखों रुपये कीमत के पटाखे जब्त किए।
आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मुड़ाखेड़ा में भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी, तो मौके से अवैध आतिशबाजी का बड़ा जखीरा मिला। बरामद माल की कीमत लाखों की है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद
RELATED ARTICLES