बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के जोखाबाद विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य होने के चलते बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में गांव तिलवेगमपुर, सांवली, हृदयपुर, अंधेल, जोखाबाद, शेरपुर, समेत नई तहसील, पुरानी तहसील, बड़ा बाजार, होली मेला, दनकौर रोड, गुलावठी रोड, जेवर बस स्टैंड, अंसारियान, गोरखी, गद्दीवाडा, सरावगीवाडा, भटपुरा, रामबाडा आदि शामिल हैं। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और विभाग को सहयोग दें।
सिकंदराबाद: मरम्मत कार्य के चलते जोखाबाद उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आज को दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप
RELATED ARTICLES