बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को अनूपशहर अड्डे के पास स्थित एक बंद पड़े राइस मिल से लाखों रुपए मूल्य के पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान मिल के भीतर बने तीन कमरों में भारी मात्रा में पटाखे भरे हुए मिले। आशंका जताई जा रही है कि यह पटाखे दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई किए जाने वाले थे।
आपको बता दें कि एसडीएम और स्थानीय पुलिस टीम के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।। अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का मिलना सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से गंभीर मामला है। फिलहाल बरामद माल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि पटाखों का स्टॉक किसके द्वारा यहां छिपाया गया था और इसके पीछे किस तरह का नेटवर्क काम कर रहा था। अधिकारियों ने साफ कहा है कि अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बंद राइस मिल से मिला पटाखों का बड़ा जखीरा, पुलिस-प्रशासन की संयुक्त छापेमारी
RELATED ARTICLES