बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला फैसलाबाद में रविवार की देर रात कुछ दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर महिला व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इसके साथ ही पीड़िता ने दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। मामले में महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
आपको बता दें कि मामला रविवार की देर रात का हैं। कुछ दबंग मौहल्ला फैसलाबाद स्थित एक मकान में दाखिल हुए। इस दौरान दबंगों ने महिला, उसके पति व बच्चों को जमकर पीटा। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख दबंग पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। बुलंदशहर जिले की पुलिस ने थाना बुलंदशहर नगर प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
दबंगों ने घर में घुसकर महिला व अन्य लोगों के साथ की मारपीट
RELATED ARTICLES