बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के पिलखनी–ऊंचागांव मार्ग इस समय खस्ताहाल हालत में है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ जाने से सड़क मौत का जाल बन चुकी है। आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से सड़क ओर भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि यह पता ही नहीं चलता कि कहां गड्ढा है और कहां सड़क। इस मार्ग से कई गांव जुड़े हुए हैं और रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और कामकाजी लोग रोज जोखिम उठाकर गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
पिलखनी–ऊंचागांव मार्ग गड्ढों में तब्दील, हादसों का खतरा बढ़ा
RELATED ARTICLES