बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की देर रात बारिश आने से मौसम में बदलाव हुआ है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। संभावना है कि सोमवार और मंगलवार को भी बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
आपको बता दें कि रविवार को तेज धूप के बाद देर रात मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। रविवार की रात हुई जरा-सी बारिश से गुलावठी की मैंन मार्किट व अन्य जगह सड़के जलमग्न हो गई। जब लोग सुबह उठे तो सड़क पर फैली गंदगी के बीच होकर लोगों को गुजरना पड़ा जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अगर समय-समय पर नालों की सफाई होती तो सड़क का यह हाल ना बनता। इसे देख ऐसा व्यतीत हो रहा है कि जिम्मेदार लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। वह सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले हफ्ते तक अधिकतम तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है जिससे लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो सकता है।
बीती रात आई जोरदार बारिश से सड़के हुई जलमग्न, जिम्मेदारों पर उठे सवाल
RELATED ARTICLES