बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी की पुलिस ने पेट्रोल पंप पर फर्जी पेमेंट दिखाकर डीजल खरीदने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक टेंपो, दो फोन, 7500 रुपए नकद व चोरी किया 100 लीटर डीजल बरामद हुआ है।
आपको बता दे की थाना छतारी की पुलिस में गांव बरखेड़ा के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र राजीव निवासी गांव धौरऊ थाना छतारी जनपद बुलंदशहर, अनुराग पुत्र संजीव निवासी गांव धौरऊ थाना छतारी जनपद बुलंदशहर तथा पिंका पुत्र अमरसिंह निवासी गांव सराय हरनारयण थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जिनके द्वारा शनिवार को थाना छतारी क्षेत्र के अंतर्गत BPCL पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी फोटो एवं मैसेज दिखाकर डीजल खरीदा गया था जिसके संबंध में थाना छतारी पर मुअसं- 389/25 धारा 318(4)/336(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फर्जी पेमेंट दिखाकर डीजल खरीदने वाले तीन चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES