बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र में स्कूल जा रही कक्षा आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवक को परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। इसके साथ ही युवक का आधा मुंडन भी कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें कुछ लोग एक युवक का मुंडन करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि मामला सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे का है। जब छात्रा ट्यूशन जा रही थी तभी आरोपी युसूफ ने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। इसी दौरान छात्रा के रिश्ते के भतीजे समेत अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी ने हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी और भागने का प्रयास किया। लोगों ने पीछा कर उसे फिर से पकड़ लिया और लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इसके बाद भीड़ ने आरोपी यूसुफ की जमकर पिटाई की तथा युसूफ का आधा मुंडन कर दिया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी की पहचान खुर्जा देहात के गांव दूदूपुर निवासी यूसुफ के रूप में हुई है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी का किया आधा मुंडन, आरोपी हिरासत में
RELATED ARTICLES




