बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में जहांगीराबाद-शिकारपुर, सलेमपुर-आंचरू, और सतपुरा-पुंडरी कला मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्याकरण जल्द ही शुरू होने वाला है।
लोक निर्माण विभाग खुर्जा द्वारा तैयार इस 26 किलोमीटर लंबी परियोजना पर कुल लगभग 42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन ने सभी तीनों मार्गों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर कार्य शुरू होने की तैयारी तेज हो गई है। जहांगीराबाद-शिकारपुर मार्ग (10 किमी से अधिक) इस मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्याकरण के लिए शासन ने लगभग 16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सलेमपुर-हुर्थला-मौरोनी-आंचरू मार्ग (8 किमी से अधिक) इस सड़क के लिए 14.5 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है। सतपुरा-पुंडरी कला मार्ग (8 किमी) इस मार्ग के सौंदर्याकरण और चौड़ीकरण पर 12.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, तीनों सड़कों के टेंडर जारी हो चुके हैं और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। टेंडर प्राप्त करने वाली फर्मों ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इन सड़कों के बनने से तीन लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। जहांगीराबाद-शिकारपुर मार्ग पहले से ही प्रमुख सड़क है, जबकि अन्य दो मार्ग अब तक सिंगल लेन थे। अब इनके चौड़ीकरण से आवागमन आसान होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई चौड़ी और सुंदर सड़कें क्षेत्र के विकास का रास्ता खोलेंगी, जिससे न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
सड़कों की बड़ी सौगात: 42 करोड़ से होगा 26 किमी सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्याकरण
RELATED ARTICLES