बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक कैंटर व ऑटो की भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि सवारियों से भरा ऑटो जैसे ही उदयपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित कैंटर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो बूरी तरह क्षेतिग्रस्त हो गया तथा उसमे बैठी सवारी को गंभीर चोटे आयी है। इस सड़क हादसे में फैक्ट्री वेल्डर की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय रोहित यादव पुत्र राजा निवासी बिहार जिले के सिवान के रूप में हुई है। मृत युवक गुड लक फैक्ट्री में पिछले दो वर्षों से कार्यरत था। फैक्ट्री मैनेजर अनिल सिंह नेगी ने बताया कि रोहित अविवाहित था। रोहित के परिजनों को फैक्ट्री की ओर से आर्थिक मदद और उन्हें सुविधा प्रदान की जाएगी। हादसे में छह में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर: ऑटो व कैंटर की भिड़ंत में बिहार निवासी युवक की मौत
RELATED ARTICLES