बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव रंगपुर में दबंगों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया। घटना में अधिवक्ता, उनके माता-पिता और मासूम बेटी को पीटकर घायल कर दिया। रंगपुर निवासी अधिवक्ता अरविंद प्रजापति ने बताया कि गांव का ऋषिपाल उनके पिता के गवाह होने के कारण एक मुकदमे में उनसे रंजिश रखता है। आरोप है कि 28 सितंबर की सुबह ऋषिपाल, हर्ष, आरती और ईशु लाठी-डंडे और तमंचा लेकर उनके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर अधिवक्ता की मां और बेटी को भी नहीं बख्शा गया।
पीड़ित अधिवक्ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। सीओ शिकारपुर मधुप कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिवक्ता के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, महिला व बच्ची घायल, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES