जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात क्षेत्र में एक मामूली स्कूटी टकराने से कुछ दबंगों ने सरेराह एक महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में लिया और शांति भंग में चालान कर दिया।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर देहात क्षेत्र में एक महिला अपनी स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में हल्की टक्कर लगने पर कुछ दबंग युवक उससे उलझ गए और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूटी टकराने पर भड़के दबंग, महिला से की मारपीट
RELATED ARTICLES