बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की स्याना नवीन मंडी में मक्का के कट्टे चोरी करने की कोशिश का मामला सामने आया। बताया गया कि एक पल्लेदार दुकान के सामने मक्के का कट्टा अलग कर छिपाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान संदेह होने पर व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया और मंडी समिति के कर्मचारियों को तुरंत सूचना दी।
आपको बता दें कि व्यापारी पिंटू जिंदल ने बताया कि पकड़ा गया पल्लेदार मंडी में काफी समय से काम कर रहा था। उन्होंने घटना की जानकारी मंडी समिति के सचिव को दी और लिखित तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। मंडी के अन्य व्यापारियों ने कहा कि अगर चोरी की घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो वे प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। मंडी निरीक्षक अशोक भास्कर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषी पल्लेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंडी में मक्के की चोरी की कोशिश नाकाम, व्यापारी सतर्क
RELATED ARTICLES