बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी नगर में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में उपकेंद्र नंबर-1 गुलावठी के गांव ओलेड़ा में तड़के अचानक छापा मारा गया। जांच के दौरान 12 लोग बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए।
आपको बता दें कि जांच टीम के अनुसार, इन उपभोक्ताओं के यहां करीब 18.26 किलोवाट लोड की चोरी की जा रही थी। यह बिजली घरेलू उपयोग के लिए अवैध रूप से कनेक्शन जोड़कर ली जा रही थी। अधिकारियों ने मौके पर तार और अन्य उपकरण जब्त किए और सभी 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसडीओ यशपाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अभियान आगे भी जारी रहेगा
बिजली चोरी पर ऊर्जा निगम का छापा, 12 लोगों को रंगेहाथों बिजली चोरी करते पकड़ा
RELATED ARTICLES