बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव यूनुसपुर निवासी एक युवक ने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाई और उसमें खुद को आतंकवादी बताया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक युवक ने रील में फिल्मी स्टाइल में तमंचा लहराते हुए खुद को “आतंकवादी” बताकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गई। ग्रामीणों ने वीडियो देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना नरसेना पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो बनाने वाले की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तमंचे के साथ युवक ने बनाई रील, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES