बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर में गांव नगला भोपतपुर में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। शव को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह डायल 112 पर सूचना मिली कि गांव नगला भोपतपुर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान उच्चाधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की तो शव की पहचान डेविड पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव नगला भोपतपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर के रुप में हुई हैं। व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
RELATED ARTICLES