बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव बलराऊ के पास रविवार की तड़के दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट से इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. एसपी तेजवीर सिंह ने बताया कि रविवार की तड़के दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने अपने साथ लूट होने का भी आरोप लगाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में लूट की घटना न होना सामने आया है। शनिवार को एक शादी समारोह में शराब के नशे में इन दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस जांच की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
दो पक्षों में हुई मारपीट, जांच जारी
RELATED ARTICLES