बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की खुर्जा तहसील के सामने स्थित एक जन सेवा केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने के मामला सामने आया है। शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम ने केंद्र को तत्काल बंद करा दिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि केंद्र संचालक अतिरिक्त रुपये लेकर फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाने का काम कर रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर जांच शुरू कर दी। केंद्र पर संदिग्ध दस्तावेजों और आधार संबंधी रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस फर्जीवाड़े का पूरा खुलासा किया जाएगा।
खुर्जा: फर्जी आधार कार्ड घोटाला, पुलिस ने जन सेवा केंद्र किया सील
RELATED ARTICLES