बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। शुक्रवार को ऊर्जा निगम की ओर से नगर के दनकौर तिराहे पर स्थित चैंबर की धर्मशाला में एक विशेष समाधान कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और दिनभर उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। एसडीओ रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में उपभोक्ता न केवल अपने बकाया बिल जमा कर सकेंगे, बल्कि बिल में संशोधन, नया बिजली कनेक्शन, लोड बढ़वाना या घटवाना, खराब मीटर बदलवाना जैसी कई सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंपों का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से हल करना और विभाग के प्रति विश्वास बढ़ाना है। कैंप में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेंगे, जो सभी कार्यों को पारदर्शिता और तत्परता से निपटाएंगे।
ऊर्जा निगम लगाएगा समाधान कैंप, उपभोक्ताओं की सभी बिजली संबंधी समस्याओं का होगा निपटारा
RELATED ARTICLES